CG में 7वीं के छात्र ने लगाया मौत को गले : हॉस्टल में फांसी के फंदे से झूला छात्र, आत्महत्या का अभी तक नहीं चला पता

CRIME Education Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

• स्थानीय विधायक ने की 25 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग, अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप

प्रमोद मिश्रा

बीजापुर, 27 फरवरी 2024

 

 

 

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में महज 7वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने मौत को गले लगा लिया । छात्र ने हॉस्टल के कमरे में गमछे का फंदा बनाया और पंखे से लटक कर झूल गया। छात्र के सुसाइड करने की वजह का पता नहीं चल सका है। विभागीय अफसर और पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला उसूर ब्लॉक के आवापल्ली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, छात्र का नाम जेवियर कुजूर है। यह नुकनपाल का रहने वाला था। चेरामंगी गांव में स्थित प्री मैट्रिक बालक छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा था। ऐसा बताया जा रहा है कि छात्र एक-दो दिनों से किसी बात को लेकर परेशान भी था, साथ ही स्कूल भी नहीं जा रहा था।

गमछे का फंदा बनाकर लटक गया

आज मंगलवार की सुबह जब छात्रावास के सारे स्टूडेंट स्कूल चले गए, तब वह कमरे में अकेला था। इसी दौरान उसने गमछे का फंदा बनाया और आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद छात्रावास के स्टाफ कमरे में पहुंचे, जिन्होंने फंदे से लटका हुआ शव देखा।

इसकी जानकारी छात्रावास के अधीक्षक मंडल संयोजक, शिक्षा विभाग और ट्राइबल विभाग के अधिकारियों को दी गई। साथ ही पुलिस को भी खबर की गई। मामले की जांच की जा रही है।

 

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए राष्ट्र संत श्री ललितप्रभ सागर जी के दिव्य सत्संग प्रवचन माला के कार्यक्रम में, CM ने ’हैप्पी थाट्स’ कैलेण्डर का किया विमोचन