एक नवंबर से धान खरीदी : CG के किसानों में दौड़ी खुशी की लहर, किसानों ने CM का माना आभार, शकुंतला साहू ने कहा – ‘हमर मुख्यमंत्री के हर निर्णय किसान मन के पक्ष म होते’

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 21 सितंबर 2022

छत्तीसगढ़ में इस बार खरीफ फसल की धान की खरीदी 1 नवंबर से शुरू होने वाली है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किये गए इस घोषणा के बाद प्रदेश के किसानों में खुशी की लहर व्याप्त है । जैसे ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की कि इस बार खरीफ फसल की धान खरीदी, छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के दिन यानी कि 1 नवंबर से होगी । फैसले को सुनते ही प्रदेश के किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और इसके लिए प्रदेश के किसानों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया है ।

 

 

 

छत्तीसगढ़ के कसडोलविधानसभा से विधायक एवं संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने मुख्यमंत्री के इस निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री हमेशा राज्य के किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेते हैं और इस बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो खरीफ फसल की धान 1 नवंबर से खरीदने का निर्णय लिया है वह ऐतिहासिक है, इससे किसानों में खुशी का माहौल है ।

शकुंतला साहू ने आगे कहा कि मैं खुद एक किसान की बेटी हूं और किसानों के दुख-दर्द के साथ उनकी खुशी को बहुत करीब से महसूस करती हूं और इसलिए जो निर्णय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिए हैं वह निश्चित तौर पर किसानों के लिए हितकारी हैं । शकुंतला साहू ने कहा कि प्रदेश का हर एक किसान आज मुख्यमंत्री को साधुवाद दे रहा है कि उन्होंने यह ऐतिहासिक निर्णय लिया है ।

शकुंतला साहू ने कहा कि मैं भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल से आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने किसानों के पक्ष में एक और ऐतिहासिक निर्णय लिया है । उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद से ही चाहे किसानों की ऋण माफी का मामला हो, 2500 रुपये प्रति क्विंटल में धान खरीदी का विषय हो या फिर तीन लाख करोड़ तक के ऋण बिना कोई ब्याज के देने की बात हो, हमारी सरकार ने हमेशा से किसानों के हितों को ध्यान में रखकर निर्णय लिया है ।

Share
पढ़ें   Video : मांगों को लेकर नारेबाज़ी कर रहीं थीं छात्राएं…DME दफ्तर का किया घेराव…स्वास्थ्य मंत्री ने जब की स्पॉट में Video कॉल में बात, तो खिल उठे छात्राओं के चेहरे