मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भारतीय प्रशासनिक सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने की सौजन्य मुलाकात, CM ने सभी अधिकारियों को दी बधाई और शुभकामनाएं

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 21 सितंबर 2022

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में 2021 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। इस मौके पर छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी निमोरा की महानिदेशक रेणु पिल्ले, संचालक टीसी महावार एवं प्रशिक्षण संचालक सीमा सिंह मौजूद थी।

 

 

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करने वाले प्रशासनिक सेवा के परिविक्षाधीन अधिकारी जयंत नहाटा, लक्ष्मण तिवारी एवं वासु जैन छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी निमोरा रायपुर में 5 सप्ताह का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी परिवीक्षाधीन अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा की राज्य के विकास में आप सब की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अपने प्रशासनिक कौशल एवं कार्यक्षमता का उपयोग विकास कार्यों के बेहतर संचालन एवं आम जनता के समस्याओं के निराकरण में करें। परिवीक्षाधीन अधिकारी जयंत नहाटा वर्तमान में रायपुर में सहायक कलेक्टर के पद पर, लक्ष्मण तिवारी दुर्ग में और वासु जैन बिलासपुर में पदस्थ हैं।

Share
पढ़ें   पूर्व मंत्री लखमा के बयान पर सीएम साय का पलटवार, कहा - कांग्रेस ने राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराकर किया बड़ा 'पाप'