5 Apr 2025, Sat 6:54:40 PM
Breaking

पूर्व मंत्री शिव डहरिया की पत्नी द्वारा अवैध कब्जा का मामला सदन में उठा : सत्ता पक्ष के विधायकों ने लाया ध्यानाकर्षण, नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने की घोषणा, उच्चस्तरीय समिति जांच कर तीन महीने में सौंपेगी रिपोर्ट

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 28 फरवरी 2024

रायपुर के शताब्दी नगर में पूर्व मंत्री शिव डहरिया की पत्नी शकुन डहरिया द्वारा सामुदायिक भवन में अवैध कब्जे का मामला आज सदन में उठा और सत्ता पक्ष के विधायकों ने इस मामले पर ध्यानाकर्षण भी लाया ।

 

नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने धयनकर्षम पर आपत्ति जताया ।

चरणदास महंत ने कहा यह प्रकरण न्यायालय के अधीन है, ऐसे प्रकरणों पर सदन में चर्चा नहीं की जा सकती ।

नेता प्रतिपक्ष की आपत्ति के बीच राजेश मूणत ने ध्यानाकर्षण पढ़ा । मामले में नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव ने कहाये सही है उच्च न्यायालय में याचिका प्रस्तुत हुई है, राजश्री समिति का सामुदायिक भवन में कब्जा है उसे मुक्त करा लिया गया है । अरुण साव ने कहा कि रंग रोगन सहित अन्य कार्यों में स्मार्ट सिटी 84.89 लाख व्यय किया गया है । मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने की उच्चस्तरीय जाँच की घोषणा

 

दरअसल, सामान्य सभा के दौरान यह मामला सामने आया कि पूर्व मंत्री डहरिया की पत्नी की समिति द्वारा सामुदायिक भवन पर कब्जा किया गया है और वहां डहरिया के मंत्री रहने के दौरान फाइव स्टार होटल की तर्ज पर सुविधाएं मुहैया करवाई गई थी। यहां एलईडी टीवी, वाशिंग मशीन, माड्यूलर किचन, अलमारी सहित कई प्रकार की आधुनिक सामग्रियां उपलब्ध करवाई गई थी। वहीं, इस खबर के प्रकाशन के बाद तीन सदस्यीय जांच कमेटी का भी गठन किया गया है और पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है।

Share
पढ़ें   जांजगीर, सक्ति और कसडोल विधानसभा में हार रही शिव डहरिया की हार की बड़ी वजह : सभी 8 विधानसभा में कांग्रेसी विधायक रहने के बावजूद हुई शिव डहरिया की हार, देखें किस लोकसभा में कितने वोटों का रहा अंतर?

 

 

 

 

 

You Missed