CG : मुख्यमंत्री निवास में पिस्टल लेकर घुसा शख्स, 8 पुलिस कर्मी निलंबित

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 28 फ़रवरी 2024|सूत्रों की माने तो बुधवार को मुख्यमंत्री की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था उस समय कटघरे में खड़े हो गई जब मुख्यमंत्री से मिलने के लिये एक शख्स उनके आवास में पहुंच गया। मुख्यमंत्री कक्ष के बाहर जांच में यह शख्स पकड़ में सुरक्षा कर्मियों ने पिस्टल को अपने जीवन कब्जे में कर शख्स को गिरफ्तार कर लिया। सुरक्षा में हुई इस चूक का खामियाजा आठ पुलिस कर्मियों को भुगतना जिन्हे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

मिली जानकारी के  अनुसार एक शख्‍स पिस्‍टल लेकर मुख्‍यमंत्री आवास पहुंचा था।लेकिन मुख्यमंत्री कक्ष के बाहर जांच के दौरान उसे पकड़ लिया गया। बताया जा रहा है कि यह शख्‍स मुख्यमंत्री साय से मुलाकात करने आया था। वीआईपी गाड़ी के आने की वजह से मुख्‍यमंत्री आवास के सुरक्षाकर्मियों उस शख्‍स की चेकिंग नहीं कर पाये। लेकिन मुख्‍यमंत्री कक्ष के बाहर जब उस शख्‍स की जांच की गई, उसके पास से एक पिस्‍टल मिला जिसे जब्त कर लिया गया है।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस में तैनात रहे भगोड़े सिपाही ने मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा कर यूपी पुलिस में नए नाम से कर ली नौकरी