एक्शन में विष्णुदेव सरकार : शराबी शिक्षक को किया गया निलंबित, FIR दर्ज कराने के भी निर्देश

Education Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बिलासपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर/बिलासपुर, 29 फरवरी 2024

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लॉक के मचहा प्राइमरी स्कूल में स्कूल में ही शिक्षक को शराब पीना महंगा पड़ गया । दरअसल, जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया और BEO को शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज कराने के निर्देश दे दिया । शिक्षक का नाम संतोष कुमार केवट है जो प्राइमरी स्कूल में पदस्थ है। ये पूरा मामला मस्तूरी ब्लाक के मचहा प्राइमरी स्कूल का है।

 

 

जानकारी के मुताबिक, शराबी शिक्षक की करतूत का वीडियो क्षेत्र के किसी युवक ने बनाया है। घटना बीते बुधवार 28 फरवरी की है। स्कूल में संतोष केवट सहायक शिक्षक के पद पर तैनात है। दरअसल, शिक्षक के शराबखोरी की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी। बुधवार को शिक्षक स्कूल लेट से पहुंचा और प्रधानपठिका के सामने बैठकर शराबखोरी करने लगा। घटना के दौरान कुछ स्थानीय लोग भी स्कूल में मौजूद थे। बुधवार को शराब के नशे में शिक्षक स्कूल पहुंचा, इस दौरान उसकी शर्ट की जेब में शराब की बोतल थी। जिसे देखकर एक युवक टीचर का वीडियो बनाने लगा।

Share
पढ़ें   रायपुर : छत्तीसगढ़ में शासकीय पदों पर भर्ती का रास्ता खुला, मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ली उच्च स्तरीय बैठक