श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि : शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद करेंगे महाशिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ, आयोजित होगी भव्य धर्म सभा

Exclusive Latest आस्था छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 04 मार्च 2024

रायपुर स्टेशन रोड नहर पारा स्थित श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर परिसर में छत्तीसगढ़ का भव्य महाशिवरात्रि महोत्सव 2024 आयोजन होने वाला है । आयोजन करने आ रहे पूज्य शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज जी साथ ही धर्म सभा में समस्त सनातनियों को संबोधित करेंगे।

 

 

 

श्री नीलकंठ सेवा संस्था के संस्थापक एवं धर्म संसद आयोजक पंडित नीलकंठ त्रिपाठी महाराज ने बताया कि महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन भव्य रूप से मनाया जाता है । इस आयोजन में रायपुर के अलावा बाहर जिले से भी श्रद्धालुओं का आगमन होता है यह पिछले कई वर्षो से आयोजन होते आ रहा है । पंडित नीलकंठ ने बताया कि शंकराचार्य महाराज जी आयोजन का शुभारंभ करने आ रहे है, 5 मार्च को दोपहर 1 बजे शंकराचार्य स्वामी जी का आगमन होगा।

ऐसा है कार्यक्रम का स्वरूप

श्री नीलकंठेश्वर महादेव जी के दर्शन करने के बाद पादुका पूजन एवं विशाल धर्म सभा होगी। जिसमें सनातन को लेकर सभी हिंदुओ को संबोधित करेंगे। फिर 6 मार्च को मुंबई से किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर शुभांगी सखी जी, जो विश्व की प्रथम कथा वाचिका है उनका आगमन होगा। 7 मार्च को श्री नीलकंठेश्वर महादेव जी का नगर भ्रमण शोभायात्रा निकाली जाएगी इसमें मुख्यरूप से सभी पंथ समाज के प्रमुख संत किन्नर अखाड़े महामंडलेश्वर हिमांगी सखी,पूज्य युधिष्ठिर लाल महाराज, पूज्य डॉक्टर इंदुभवानन्द स्वामी, अनंत पूरी गोस्वामी, पूज्य देवकर साहेब कबीर पंथ, पूज्य गुरु खुशवंत साहेब सतनामी समाज, साध्वी सौम्या किन्नर अखाड़ा अन्य संत महात्मा महादेव जी के बारात की शोभा बढ़ाएंगे। 8 मार्च महाशिवरात्रि को रात्रि 8 बजे भव्य महाराती आतिशबाजी के साथ, 9 मार्च शाम 6 बजे से महाप्रसादी भंडारा का आयोजन रहेगा। यह आयोजन 5 दिवसीय रहता है भव्यरूप से मनाया जाता है।

पढ़ें   सभी वर्गों के लिए मोदी सरकार की योजनाएं': छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने किया ई-श्रम कार्ड का वितरण

प्रेसवार्ता में उपस्थित पंडित नीलकंठ महाराज, साध्वी सौम्या, नीरज पांडेय, दिव्या देशमुख, उज्ज्वल मिश्रा, अंकित जैन, विवेक मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

 

Share