24 Apr 2025, Thu 2:17:27 PM
Breaking

डोंगरगढ़ स्टेशन में भी अब रुकेगा वन्दे भारत एक्सप्रेस

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर, 6 मार्च 2024। रेलवे ने बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर 20825/20826 वन्दे भारत एक्सप्रेस का डोंगरगढ़ स्टेशन में ठहराव शुरू करने की घोषणा की थी और यह सुविधा 6 मार्च से शुरू हो रही है। नागपुर से चलने वाली ट्रेन 6 मार्च से तथा बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन 7 मार्च से डोंगरगढ़ में एक-एक मिनट के लिए रुकेगी। बिलासपुर से निकलकर यह ट्रेन सुबह 9.21 बजे पहुंचकर 9.22 बजे छूटेगी। नागपुर से छूटने वाली ट्रेन शाम 16.29 बजे डोंगरगढ़ पहुंचकर 16.30 बजे रवाना होगी। फिलहाल यह ठहराव 6 माह के लिए प्रायोगिक तौर पर दिया गया है।

Share
पढ़ें   उरकुरा के पास शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस से ड्रिलिंग मशीन टकराई, तीन यात्री घायल

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed