CM निवास में रामधुन : सरकार के 100 दिन पूरा होने पर मुख्यमंत्री निवास में CM ने किया गृह प्रवेश, भगवान राम की पूजा के दौरान बजी श्रीराम धुन…CM विष्णुदेव साय, नितिन नबीन और प्रदेश अध्यक्ष ने की भगवान राम की पूजा

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 13 मार्च 2024

छत्तीसगढ़ में आज बीजेपी की सरकार ने 100 दिन पूरा कर लिया है । इस मौके को खास बनाने के लिए मुख्यमंत्री निवास में आज मुख्यमंत्री ने विधिवत प्रवेश किया इस दौरान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ।  कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बड़े नेता, मंत्री और विधायक भी पहुंचे । गृह प्रवेश कार्यक्रम में ऐसा पहली बार देखने को मिला की मुख्यमंत्री के शासकीय निवास में होने वाले कार्यक्रम में भगवान रामदरबार रखा गया हो । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश के चुनाव प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय ने जब रामदरबार की पूजा की तो रामस्तुति चली और सभी अपने जगह में खड़े होकर भगवान राम की स्तुति गाने लगे । ऐसा पहली बार हुआ कि मुख्यमंत्री के शासकीय निवास में राम धुन सुनने को मिली हो ।

 

 

 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अपने शासकीय निवास में पूजा अर्चना करने के बाद विधिवत रूप से रहने लगे । आपको बताते चलें कि प्रदेश की जनता को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के बाद ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने शासकीय आवास में गृह प्रवेश किया है ।

 

साधु संतों को विशेष महत्व

आज के गृह प्रवेश कार्यक्रम में प्रदेश के तमाम साधु संतों को विशेष स्थान दिया गया । मुख्य मंच के दाईं ओर तमाम साधु संतों के लिए मंच बनाया गया था । प्रदेश के तमाम साधु संतों ने भी CM मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनकी पत्नी कौशल्या साय को आशीर्वाद दिया है ।

पढ़ें   पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा : आरोपी नें प्रेमिका के पति की हत्या कर शव को शराब भट्टी के पीछे लगाया ठिकाना, छः गिरफ्तार

सीएम की पत्नी ने किया संबोधित – हर हर मोदी..घर घर मोदी

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी ने भी आज तमाम कार्यकर्ताओं को संबोधित किया । CM की पत्नी कौशल्या साय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा कि उन्हें आदिवासी होने पर गर्व है और सभी को अपने धर्म पर गर्व होना चाहिए । कौशल्या साय ने एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की ।

 

Share