छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता : 36 लाख 4 हार्डकोर नक्सली को मार गिराया, सर्चिंग अभियान जारी

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 19 मार्च 2024|छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र राज्य की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में C-60 कमांडोज ने 36 लाख रुपए के 4 हार्डकोर नक्सलियों को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि, इनके शवों को भी बरामद किया गया है। फिलहाल जवान मौके पर ही मौजूद हैं। एके 47 समेत कई हथ‍ियार भी बरामद किया है। मामला गढ़चिरौली इलाके का है।

बता दें कि दरअसल, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस सतर्क है। लगातार इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे है। बीते दिनों थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्र में कैम्प चिलपरस से डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल अभियान पर रवाना हुई थी. इसी दौरान ग्राम ककनार के जंगल में पुलिस पार्टी और निक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से लंबी चली इस मुठभेड़ में एक वर्दीधारी माओवादी को जवानों ने मार गिराया था.

Share
पढ़ें   भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री ने दी अपनी शुभकामनाएं