प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 23 मार्च 2024। आसन्न होली त्यौहार व लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये मंदिर हसौद , आरंग व खरोरा थाना क्षेत्र के असामाजिक तत्वों पर लगाम कसने , क्षेत्र के ग्रामों में नौनिहालों द्वारा होलिका दहन के पूर्व आम रास्ते में रस्सी बांध चंदा वसूलने व आचार संहिता लागू होने के बाद भी बिना अनुमति डी जे व लाउडस्पीकर बजा शांति में खलल डालने वालों के खिलाफ ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही की मांग को ले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह व मंदिर हसौद थाना प्रभारी सचिन सिंह व आरंग थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम को शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने ज्ञापन सौंपा है । ज्ञापन की प्रति आरंग के अनुविभागीय दंडाधिकारी पुष्पेन्द्र शर्मा को भी सौंप कार्यवाही सुनिश्चित कराने का आग्रह किया गया है ।
एस पी संतोष सिंह से प्रत्यक्ष मुलाकात कर व शेष सचिन , श्याम व श्री शर्मा को व्हाट्स एप के माध्यम से प्रेषित ज्ञापन में श्री शर्मा ने सन् 93 – 94 के आबकारी सत्र में आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम भानसोज में खुले नौ वर्ष पुराने शासकीय ठेका प्राप्त भट्ठी के खिलाफ किसान संघर्ष समिति के अगुवाई में तीनों थाना क्षेत्र के ग्राम के ग्रामीणों के सहयोग से चलाये गये सफल शराब भट्ठी विरोधी आंदोलन का जिक्र करते हुये जानकारी दी गयी है कि इसके बाद से क्षेत्र के अधिकतर ग्रामों के ग्रामीण लगातार अवैध शराब बिक्री सहित अन्य असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ मुखर हैं । पर्व व चुनाव को देखते हुये शांति व्यवस्था बनाये रखने थाना क्षेत्र के ग्रामों को सेक्टर में बांट सघन पुलिसिया गश्त कराने , अवैध शराब विक्रेताओं सहित अन्य असामाजिक तत्वों के खिलाफ ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही कर त्यौहार व चुनाव संपन्न होने तक जेल में ही उनके निरूद्ध रहने की सुनिश्चित व्यवस्था का आग्रह ज्ञापन में किया गया है । ज्ञापन में ग्रामीण क्षेत्रों में नौनिहालों द्वारा आम रास्ते पर रस्सी बांध जबरिया चंदा वसूलने व इसके चलते कोई अप्रिय घटना घटित होने की संभावना के मद्देनजर इस पर रोक लगाने व इसकी जिम्मेदारी ग्राम कोटवारों को देने का आग्रह किया गया है । साथ ही आचार संहिता लागू होने के बाद भी बिना अनुमति डी जे व लाउडस्पीकर बजाने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की गयी है । ज्ञापन में आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम भानसोज , मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम नारा , गोढ़ी , रीवा , कठिया , चंदखुरी फार्म , पलौद व खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम खौली को सेक्टर बना गश्त कराने का आग्रह किया गया है ।