7 Apr 2025, Mon 9:51:21 AM
Breaking

कांग्रेस को मिली 1823.08 करोड़ की आयकर नोटिस का विरोध : आज सभी जिलों में मशाल जुलूस निकालकर होगा प्रदर्शन

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 30 मार्च 2024|लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस की मुसीबत कम होने का नाम ले रही है। शुक्रवार को कांग्रेस को मिली 1823.08 करोड़ की आयकर नोटिस के विरोध में शनिवार 30 मार्च को छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

 

बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को आईटी विभाग से 1823.08 करोड़ रूपए का भुगतान करने के लिए ताजा नोटिस मिला। पहले ही आईटी विभाग ने कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते से जबरन 135 करोड़ रूपए निकाल लिए हैं।

विरोध प्रदर्शन के अगले दिन स्थानीय वरिष्ठ नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों को शामिल करते हुए कांग्रेस पार्टी के उम्मीद्वारों के नेतृत्व में सभी निर्वाचन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Share
पढ़ें   कलिंगा विश्वविद्यालय के द्वारा "कैरियर प्रोग्राम्स इन फैशन डिजाइन एंड इंटीरियर डिजाइन" विषय पर सेमिनार का हुआ आयोजन, फैशन के क्षेत्र में कैरियर बनाने दिए गए बेहतर टिप्स

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed