बिलासपुर पुलिस द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया, सिरगिट्टी एवं चकरभाटा के अवैध कबाड़ियों के ख़िलाफ़ की गई कड़ी कार्यवाही

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर  3अप्रैल 2024 :-पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  उमेश कश्यप की निगरानी में CSP सिविल लाइन उमेश गुप्ता, IPS प्रशिक्षु आईपीएस  अजय कुमार, CSP चकर भाठा  निमितेश परिहार के लीडरशिप में सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अवैध कबाड़ी के कारोबारी इमरान और फ़िरोज़ के ख़िलाफ़ सूचना मिलने पर रेड की कार्यवाही की गई, इस दौरान भारी मात्रा में संदेहास्पद चोरी के सामान इनके गोदाम में एवं ट्रांसपोर्टेशन के लिए गाड़ी में लदे हुए पाए गए, इनमें से कुछ लोहे की वस्तुओं की रेलवे की संपत्ति होने की भी संभावना है ,जिनकी जाँच की जा रही है।

 

 

साथ ही चक्र भाटा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अवैध कबाड़ी की दुकान में लगे ट्रक जिसमें अवैध लोहे के सामान लदे हुए थे, को ज़ब्त कर चकर भाटा थाना प्रभारी के द्वारा विधिवत कार्यवाही की गई है ।ज़ब्त की गई वस्तुओं की जाँच की जा रही है। GST विभाग को भी tax चोरी का प्रकरण के लिए सूचना दी जा रही है । जिससे भारी भरकम पेनल्टी लगाई जा सके और अवैध गतिविधियों से ऐसे लोग छुटकारा पाएँ ।

अवैध रुप से कबाड व्यवसाय करने वालो पर चकरभाठा पुलिस ने की कार्यवाही
ट्रक व पीकप मे भरा लोहे का कबाड कुल जुमला 18 लाख जिसमे ट्रक कीमत करीबन 10 लाख पीकप 5 लाख एवं जप्त कबाड की कीमती 3 लाख जप्त किया गया मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि  पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर  रजनेश सिंह . के निर्देशन मे व  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनुज कुमार के मार्गदर्शन अवैध कबाड व्यापार पर कार्यवाही हेतु निर्दश दिया गया था

पढ़ें   मुख्यमंत्री निवास में कल होगा जनदर्शन : CM विष्णुदेव साय सुनेंगे लोगों की समस्याएं, आम जनता अपनी समस्याएं लेकर पहुंच सकते हैं CM के पास

परिपालन मे आज दिनांक जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि परसदा बबलू उर्फ जसमुद्दीन खान की कबाडी दुकान मे ट्रक एवं पीकप मे लोड हो रहा है कि सूचना पर मौके पर जाकर ट्रक एवमं पीकप तथा कबाड दुकान को चेक करने पर भारी मात्रा मे ट्रक का बाडी , लोहे का एंगल एवं अन्य सामान मिला जिसके संबध मे ट्रक चालक गोलू यादव एवं पिंटू बांधे से पुछताछ करने पर उक्त कबाड को जसमुद्दीन एवं सुरेन्द्र कोसले का होना बताया

उक्त दोनो मालिको को मौके पर तलब कर ट्रक एवं पीकप मे लोड कबाड का दस्तावेज मांग करने पर नही होना बताने पर मामला चोरी का अंदेशा माल होने से मौके पर ट्रक एवं पीकप मय कबाड जिसमे ट्रक कीमत करीबन 10 लाख पीकप 5 लाख एवं जप्त कबाड की कीमती 3 लाख जुमला 18 लाख रुपये को धारा 41(1-4) जा.फौ/379 भादवि मे जप्त कर कबाड मालिको के विरुद्ध 1. जसमुद्दीन खान पिता कुतुबुद्दीन खान उम्र 45 साल निवासी भारती नगर थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर 2. सुरेन्द्र कोसले पिता चंन्द्र प्रकाश कोसले उम्र 28 साल निवासी अमेरी थाना सकरी जिला बिलासपुर कार्यवाही किया गया

Share