‘‘पूना नर्कोम अभियान’’ : एक लाख ईनामी सहित 3 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण

CRIME छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

सुकमा, 5 अप्रैल 2024। नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में पुलिस अफसरों के समक्ष एक लाख ईनामी सहित 3 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। सभी आत्मसमर्पित नक्सली सुकमा जिला के थाना किस्टाराम क्षेत्र के निवासी हैं। जिला सुकमा में छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’ एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘पूना नर्कोम अभियान’’ नई सुबह, नई शुरूआत तथा अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सली संगठन में सक्रिय 3 नक्सलियों माड़वी जगरू उर्फ जगदीश (पालाचलमा आरपीसी. सीएनएम अध्यक्ष ईनामी छग शासन द्वारा 01 लाख रूपये), माड़वी देवा (पालाचलमा आरपीसी मिलिशिया सदस्य) एवं कट्टम गंगा तीनों निवासी सुकमा के द्वारा 4 अप्रैल को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में परमेश्वर तिलकवार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा एवं सउनि निर्मोद सोना के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया।

 

 

नक्सली को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित कराने में जिला बल सुकमा का विशेष प्रयास रहा है। आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’ के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधाएं दी जाएगी।

Share
पढ़ें   उप मुख्यमंत्री अरुण साव के निर्देश के बाद पानी टंकी के निर्माण में आई तेजी, देवरहट के 437 घरों में शीघ्र पहुंचेगा नल से पानी