मगरलोड नगर पंचायत में एक के बाद एक अतिक्रमण

छत्तीसगढ़


धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी/मगरलोड, 8 अप्रेल 2024/:- नगर पंचायत मगरलोड इन दिनों अतिक्रमण को लेकर सुर्खियों पर है ,लगातार मगरलोड में एक के बाद एक अतिक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, जितना तेजी से मगरलोड में अतिक्रमण हो रहा है उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मगरलोड नगर पंचायत में आगे भविष्य के लिए शासकीय भूमि बचेगा ही नहीं अगर शासकीय भूमि बचेगा नहीं तो शासकीय भूमि निर्माण कैसे होगा,अब तक देखने को मिला है कि नगर पंचायत द्वारा नाम मात्र की कार्यवाही कर एक दो अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री मान लेता है।सक्त कार्रवाई नहीं होने के कारण अतिक्रमणकारियो के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि एक के बाद एक अतिक्रमण का खेल बढ़ता जा रहा है आखिर इस अतिक्रमण के खेल में अतिक्रमणकारियो के साथ किसकी है तालमेल,इस संबंध में कई नगर वासियों का कहना है कि यहां अतिक्रमण का खेल के बारे में नगर पंचायत को पूरी तरह से जानकारी है लेकिन कार्रवाई शून्य है।


इस संबंध में भाजपा युवा नेता तिलक कृपाराम का कहना है कि यहां अतिक्रमण जो मगरलोड नगर में चल रहा है इसके बारे में नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी और जन प्रतिनिधियों को पूरी तरह से मालूम है सभी के  मिलीभगत से यह अतिक्रमण का खेल चल रहा है,कई शिकायत के बाद भी नगर पंचायत में अतिक्रमण नहीं हटाया गया है जो पूरी तरह से गलत है, बढ़ते अतिक्रमण को देखकर लगता है की भविष्य में नगर पंचायत के लिए कोई शासकीय भूमि ही नहीं बच पाएगा।

C M O:- इस संबंध में नगर पंचायत सीएमओ का कहना है कि अतिक्रमण की जानकारी प्राप्त हुई है, अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी।
अब देखने वाली बात यहां होगी कि क्या नगर पंचायत मगरलोड में बढ़ता अतिक्रमण का खेल रुक पाएगा, या एक के बाद एक अतिक्रमण का खेल चलता रहेगा।

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अपील: स्कूल में बच्चे और शिक्षक ’एक पेड़ अपनी मां के नाम’ लगाएंगे, स्कूल शिक्षा विभाग ने कलेक्टरों को जारी किए निर्देश