कांकेर में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम : जवानों को नुकसान पहुंचाने प्लांट आइईडी बरामद, बीडीएस ने किया डिफ्यूज

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा


कांकेर, 08 अप्रैल । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर एक बार फिर पानी फेर दिया। जवानों ने सर्च आपरेशन के दौरान आइईडी बम बरामद किया है। इसके बाद बम निरोधक दस्ते की टीम ने आइईडी को सुरक्षित निष्क्रिय कर दिया। बताया जाता है कि कांकेर जिले के थाना कोइलीबेडा के नक्सल प्रभावित ग्राम गटाकाल में सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने आइईडी बिछाया था। जानकारी के अनुसार कांकेर जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च आपरेशन के दौरान सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। बीएसएफ जवानों ने ग्राम गटाकाल में एक आइईडी बरामद किया है, जिसे बम निरोधक दस्ते की मदद से मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया गया।

Share
पढ़ें   कलिंगा विश्वविद्यालय द्वारा मेधावी छात्रों के लिए 'प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह 2023’ का होगा आयोजन, मेधावी छात्रों को मिलेगी विशेष छात्रवृत्ति सुविधा