10 May 2025, Sat 7:34:03 AM
Breaking

बढ़ती गर्मी को देखते हुए जंगल सफारी का समय में हुआ बदलाव, अब पर्यटकों के लिए जंगल सफारी के द्वार सुबह 7 बजे से खुलेंगे

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 8 अप्रेल 2024/।नया रायपुर स्थित नंदनवन जू सफारी में ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए और पर्यटकों वन्यजीवों को देखने का बेहतर अनुभव मिलने के लिए जंगल सफारी प्रबंधन द्वारा 9 अप्रैल से सफारी पर्यटन अंतर्गत जंगल सफारी एवं जू में भ्रमण हेतु प्रवेश का समय सुबह 7:00 बजे से 4:00 बजे तक किया गया है।

 



नया रायपुर स्थित नंदनवन जू और सफारी में मैमल्स और रेप्टाइल्स सहित कुल 37 वन्यजीव प्रज़ातियों का खूबसूरत आशियाना है । जंगल सफारी प्रबंधन द्वारा सफारी पर्यटन में बेहतर अनुभव दिलाने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे है जंगल सफारी के डायरेक्टर धम्मशील गणवीर में बताया कि नंदनवन जंगल सफारी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और जंगल सफारी प्रबंधन द्वारा वन्यजीव संरक्षण और पर्यटन विकास में सतत प्रयास किए जा रहे है।

Share
पढ़ें   पुलिस स्मृति दिवस : राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने माना स्थित चौथी बटालियन परिसर में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, अधिकारियों और जवानों ने किया बलिदान का स्मरण

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed