मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हिन्दू नववर्ष, चैत्र नवरात्र, गुड़ी पड़वा और चेट्रीचंड्र पर्व पर दी शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 9 अप्रैल 2024|मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हिन्दू नववर्ष आरम्भ, चैत्र नवरात्र, गुड़ी पड़वा और चेट्रीचंड्र पर्व के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। अपने शुभकामना सन्देश में उन्होंने कहा – “आज से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिंदू नव संवत्सर विक्रम संवत 2081 की शुरुआत हो रही है, जिसे हिन्दू नववर्ष के रूप में मनाया जाता है।

यह नववर्ष आप सभी के लिए मंगलमय हो। साथ ही आदिशक्ति जगद्जननी की आराधना के पर्व चैत्र नवरात्रि की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। मां जगदंबा आप सभी का कल्याण करें।” मुख्यमंत्री ने सिंधी समाज के लोगों को भगवान झूलेलाल की जयंती चेट्रीचंड्र महोत्सव और मराठी समाज के लोगों को गुड़ी पड़वा पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि आज से हिन्दू नववर्ष की शुरुआत हो रही है और चैत्र नवरात्रि का आरम्भ भी हो रहा है। आगामी 9 दिनों तक देवी मंदिरों में भक्तगण उनकी आराधना करेंगे और ज्योति कलश की भी स्थापना होगी।

Share
पढ़ें   CG Politics : छग BJP के इस दिग्गज नेता ने जन्मदिन पर लिया बड़ा संकल्प..PM मोदी को लेकर कही बड़ी बात..बोले-'मेरा संकल्प यही कि...'