प्रमोद मिश्रा
कटगी, 10 अप्रैल 2024
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को कई बड़े झटके लग रहे हैं । कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले के और बड़ा झटका लगा है । आज कसडोल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कई वरिष्ठ कांग्रेसियों ने भाजपा का दामन थाम लिया । जिन नेताओं ने भाजपा का दामन थामा है उनमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सतीश शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी गोपाल थवाईत, संतोष थवाईत, किशोर थवाईत, मेलादास मानिकपुरी ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा ज्वॉइन कर लिया । वहीं ग्राम कटगी के प्रतिष्ठित व्यापारी योगेश राकेश ने भी भाजपा का दामन थामा । कटगी से गणमान्य नागरिक समीर द्विवेदी, उमाशंकर देवांगन,रामायण साहू, देवेंद्र श्रीवास के साथ कई लोगों ने भाजपा का दामन थामा है ।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रहे सतीश शर्मा ने कहा कि हिंदुत्व और मोदी जी के कार्यकाल से प्रभावित होकर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के परिवार का सदस्य बनना उचित समझा और इसलिए आज अपने गांव के नागरिकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया। सतीश शर्मा ने कहा कि जब 15 वर्षों तक कांग्रेस विपक्ष में रही, तब भी मैं कांग्रेस के साथ रहा, लेकिन कांग्रेस अब वो कांग्रेस नहीं रही और मोदी जी के आने से देश की प्रगति के साथ हिंदुत्व का भी नाम और सम्मान बढ़ा है, इसलिए मैंने भाजपा के साथ आना उचित समझा।