तेंदूपत्ता संग्राहकों और फड़मुंशीयों को लेकर बीजापुर में वनमंत्री केदार कश्यप का बयान – खाता विहीन तेंदूपत्ता संग्राहकों को नगद भुगतान, फड़मुंशीयों के मानदेय में होगी वृद्धि

छत्तीसगढ़



प्रमोद मिश्रा
रायपुर/बस्तर, 13 अप्रेल 2024। लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार में भाजपा पूरा जोर लगा रही है। वनमंत्री केदार कश्यप आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ वे बीजापुर के दौरे पर थे। जहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने तेंदूपत्ता संग्राहकों और फड़मुंशीयों के मानदेय के संबंध में बड़ी बात कही।

*खाता विहीन तेंदूपत्ता संग्राहकों को नगद भुगतान, फड़मुंशीयों के मानदेय में होगी वृद्धि*

वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि डबल इंजन की सरकार लगातार आदिवासी हित में फैसला लेकर समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। विष्णुदेव साय सरकार हर वर्ग की चिंता कर रही है। वनमंत्री ने कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहक जिनके पास बैंक खाता नही है ऐसे संग्राहकों को लोकसभा चुनाव के बाद नगद राशि का भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही फड़मुंशीयों के मानदेय में वृद्धि की जाएगी। वर्तमान में फड़मुंशीयों को न्यूनतम मानदेय 7200 रुपये प्राप्त हो रहा है इसे लोकसभा चुनाव के बाद बढ़ाकर देंगे।

—-//—

Share
पढ़ें   गौठानों के व्यवस्था को ठीक करने ज्ञापन : गोठानों की अव्यवस्थाओं को लेकर विहिप जिलाध्यक्ष एवं पहंदा के किसानों ने कलेक्टर रजत बंसल से की मुलाकात, CM के नाम सौंपा ज्ञापन