16 Apr 2025, Wed
Breaking

CG हाईकोर्ट : मतदान दिवस पर सभी कोर्ट में अवकाश घोषित, आदेश जारी

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर, 17 अप्रेल 24। देश में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. शत प्रतिशत मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन लगातार मतदान के लिए जनता से अपील कर रहा है. इसी कड़ी में बिलासपुर हाईकोर्ट ने पहल करते हुए 7 मई को होने वाले वोटिंग को ध्यान में रखते हुए अवकाश घोषित किया है.

बता दें कि प्रदेश में तीन चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं. बस्तर लोकसभा क्षेत्र के साथ ही जमीनी क्षेत्र में अलग-अलग दिन मतदान रहेगा. इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा ने जिला न्यायपालिका के कैलेंडर में भी कुछ संशोधन किया है. जिला न्याय पालिका के लिए भी सामान्य, सार्वजनिक अवकाश कम किए गए हैं. चीफ जस्टिस के निर्देशानुसार, अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दिन सभी न्यायालय में छुट्टी निर्धारित कर दिया गया है.

 

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ में उठाईगिरी का वीडियो : पेट्रोल भराने आये किसान से 1 लाख रुपये की उठाईगीर, दो चोरों ने दिया घटना को अंजाम, सीसीटीवी में कैद हुआ वाकया

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed