15 May 2025, Thu 6:15:49 PM
Breaking

CG के 6 जिलों में पारा 40 डिग्री के पार : दोपहर में बन रहे लू चलने जैसे हालात, तिल्दा में सर्वाधिक 43 डिग्री तापमान

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 18 अप्रैल 24|छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश के बाद अब भी बीते 3 दिनों से कुछ जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है। बुधवार को राजधानी रायपुर से सटे तिल्दा में सबसे ज्यादा 43 डिग्री तापमान दर्ज किया। लोगों को तेज गर्मी से जुझना पड़ रहा है। दोपहर के वक्त लू चलने जैसे हालात बन रहे हैं।

बुधवार 17 अप्रैल को बिलासपुर में 40.6, बेमेतरा में 41, दंतेवाड़ा में 40.9, राजनांदगांव में 40.5, बीजापुर में 40.7 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं रायपुर में 39.8 डिग्री रिकॉर्ड दर्ज किया गया है।
सबसे कम तापमान नारायणपुर में 20 डिग्री दर्ज किया गया है।



स्काईमेट वेदर के मुताबिक बुधवार को मौसम के संभावित मिजाज की बात करें तो ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कई इलाकों में बारिश के आसार हैं। इसके असर से अप्रैल में मौसम ठीक-ठाक बना रहेगा। मौसम में उतार चढ़ाव की वजह से अप्रैल में लू चलने के आसार कम हो गए हैं।

 

Share
पढ़ें   चेहरे पे आई मुस्कान : वन मंत्री अकबर द्वारा कवर्धा और पिपरिया नगरीय निकाय के हितग्राहियों को राशन कार्ड का वितरण, हितग्राहियों के चेहरे में आई मुस्कान, मंत्री अकबर बोले : "राज्य के सभी परिवारों को राशन उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता"

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed