CG : कांकेर जिले में नक्सली-पुलिस मुठभेड़ में मारे गए 29 में से 16 नक्सलियों के नाम की हुई पहचान

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

कांकेर, 18 अप्रैल 2024

 

 

 

16 अप्रेल के दोपहर कांकेर जिले के छोटे बैठिया जंगल के माड़ इलाके में हुए  में 29 नक्सलियों की मौत हो गई थी। उनमें से 16 नक्सलियों की पहचान कर ली गई हैं। शवों में डीवीसी नेता शंकर राव और 10 लाख की इनामी महिला नक्सली ललिता की शिनाख्त भी कर ली गई हैं। बाकि बचे नक्सलियों की पहचान के लिए स्थानीय ग्रामीण और आत्मसमर्पित नक्सलियों की मदद ली जा रही हैं। इससे पहले घटना के ठीक एक दिन बाद मारे गए 8 नक्सलियों की पहचान की गई थी।

ये हैं दुर्दांत नक्सलियों के नाम
सुंदरराज ने बताया कि मारे गए नक्सली जिनकी पहचान की गई है उनमें डिवीजनल कमेटी सदस्य शंकर राव और ललिता के साथ-साथ सुखमती, जुगरी, अदरू, माधवी, सुखलाल पद्दा, हीरालाल, विनोद गांवड़े, राकेश, कमला, रजीता, हिड़मे मरकाम, टीनू, मानवी और दिवाकर गांवड़े शामिल हैं।

अत्याधुनिक हथियार बरामद
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से एक एके 47 रायफल, दो इंसास राइफल,  एक एसएलआर राइफल, एक कार्बाइन, तीन 303 राइफल, दो 315 बोर बंदूक, दो नौ एमएम पिस्तौल, दो देसी लांचर, आठ भरमार बंदूक, एक देसी हथगोला सहित भारी मात्रा में गोला बारूद और अन्य सामान बरामद किया है।

Share
पढ़ें   जशपुरिया माटी अटल सुशासन समारोह : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने समारोह में उपस्थित सभी लोगों को विकसित भारत का दिलाया संकल्प