प्रमोद मिश्रा
नाना विष्णु देव साय ( मुख्यमंत्री) और नाती ‘वेदांश’ के बीच लाड़ दुलार और संवाद का यह दृश्य सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
काम के तनाव के बीच सुकून भरे पल जो सारी थकान ख़त्म कर नई ऊर्जा से भर देते है।
आप भी देखिए…
प्रमोद मिश्रा
नाना विष्णु देव साय ( मुख्यमंत्री) और नाती ‘वेदांश’ के बीच लाड़ दुलार और संवाद का यह दृश्य सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
काम के तनाव के बीच सुकून भरे पल जो सारी थकान ख़त्म कर नई ऊर्जा से भर देते है।
आप भी देखिए…
प्यारा लगे मुझे मेरा नाती,
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) April 18, 2024
इसकी हर शरारत मुझे भाती।
इसकी प्यारी सी मुस्कान,
जैसे मिठाई की दुकान।
इसका सब पर चले जादू,
चाहे नानू हो या दादू।
मेरे घर आंगन का उजियारा
मेरा नाती "वेदांश" सबसे प्यारा। pic.twitter.com/nuB6LRDx0i