रायपुर लोकसभा से 46 प्रत्याशी मैदान में : BJP से बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस के विकास उपाध्याय के बीच मुकाबला, मुस्लिम समुदाय से 7 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर 21 अप्रैल 2024

रायपुर लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 08 में निर्वाचन हेतु दिनांक 12.04.2024 से 19.04.2024 तक प्राप्त नामनिर्देशन पत्रों की संवीक्षा उपरांत विधिमान्य अभ्यर्थियों की सूची जारी किया गया। जिसमे मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य राजनैतिक दलों से श्री बृजमोहन अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी से, श्रीमती ममता रानी साहू बहुजन समाज पार्टी से, श्री विकास उपाध्याय इंडियन नेशनल कांग्रेस, से कुल तीन अभ्यर्थी, रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों से 16 अभ्यर्थी अनिल महोबिया राइट टू रिकॉल पार्टी से, मोहम्मद अमीन भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा पार्टी से, आशीष कुमार तिवारी आप सबकी अपनी पार्टी से, दयाशंकर निषाद भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से, नीरज सैनी पुजारी धुन सेना से, पीतांबर जांगड़े आजाद समाज पार्टी (काशीराम) से, पीलाराम अनंत सुंदर समाज पार्टी से, भजन जांगड़े (अधिवक्ता) भारतीय बहुजन कांग्रेस से, याशुतोष लहरे अंबेडकर राइट पार्टी ऑफ इंडिया से, लखमू राम टंडन राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से, इंजीनियर लाल बहादुर यादव गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से, विक्रम आडवाणी भारतीय सर्वजन हिताय समाज पार्टी से, विश्वजीत हरोडे सोशलिस्ट यूनिट सेंटर आफ इंडिया (कम्युनिस्ट) से, सविता शैलेंद्र बंजारे शक्ति सेवा (भारत देश) से, सुरेश कुमार नेताम हमार राज पार्टी से, हीरा नन्द नागवानी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (ए) से, एवं 26 निर्दलयी क्रमशः अमरनाथ चंद्राकर निर्दलीय, मोहम्मद इमरान खान निर्दलीय, डॉक्टर ओम प्रकाश साहू निर्दलीय, जलेबी कुमारी महानंद निर्दलीय, दिनेश ध्रुव निर्दलीय, मोहम्मद नासीर निर्दलीय, नूरी खॉ निर्दलीय, नंदिनी नायक निर्दलीय, पिलाराम बंजारे निर्दलीय, प्रविशांत सालोमन निर्दलीय, प्रवीण जैन निर्दलीय, बोधन लाल फरिकार निर्दलीय, इंजीनियर भानु प्रताप टांडे निर्दलीय, मनोज वर्मा निर्दलीय, याकूब खान निर्दलीय, राजेश ध्रुव निर्दलीय, राधेश्वरी गायकवाड़ निर्दलीय, रामकृष्ण वर्मा निर्दलीय, राम प्रसाद प्रजापति निर्दलीय, रोहित कुमार पाटिल निर्दलीय, विनायक धमगाये निर्दलीय, साने बाग निर्दलीय, सुधांशु भूषण निर्दलीय, सेमसन जॉन निर्दलीय, सैय्यद इरशाद निर्दलीय प्रत्याशियों को मिलाकर। रायपुर लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 08 से नामनिर्देशन पत्रों की संवीक्षा उपरांत विधिमान्य कुल 46 अभ्यर्थियों की सूची जारी किया गया है ।

 

 

 

पढ़ें   नैनीताल के जंगल में लगी आग हुई बेकाबू : 33.34 हेक्टेयर वन भूमि जलकर स्वाहा; झील से पानी लेकर बुझा रहे हेलिकॉप्टर, आर्मी भी मदद को उतरी

 

Share