9 May 2025, Fri 3:48:26 PM
Breaking

प्रदेश में बुलडोज़र से आतंक जनता बर्दाश्त नहीं करेगी – शैलेश

*बीजेपी की बुलडोज़र प्रथा ने बिलासपुर की जनता के विश्वास को तोड़ दिया।*


*400 पार के अहंकारी नारे का देश की जनता जवाब देगी। शैलेश*

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 22 अप्रैल 2024।छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार है जनता ने बीजेपी को सत्ता देकर मौक़ा दिया है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का बुलडोज़र से स्वागत कर बीजेपी छत्तीसगढ़ की जनता को बुलडोज़र से डराने का प्रयास कर रही है बुलडोज़र आतंक का प्रतीक है और छत्तीसगढ़ एक सीधा सरल राज्य है जहां भोलेभाले लोग शांति से निवास करते है यहाँ बुलडोज़र का आतंक दिखाना एक तरह से जनता के विश्वास और भरोसे को तोड़ना है और ये जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।

जनता पर बुलडोज़र चलाने का आतंक दिखाना क़तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।छत्तीसगढ़ में बुलडोज़र जनता की भावना को आहत करता है। बीजेपी ने आज बुलडोज़र से स्वागत किया है कल गोली बंदूक़ से स्वागत भी कर सकती है।

 

Share
पढ़ें   परीक्षा परिणाम घोषित : मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने घोषित किया छत्तीसगढ़ संस्कृत बोर्ड का परीक्षा परिणाम, हाई स्कूल 9वीं, 10वीं एवं हायर सेकेन्डरी 11वीं एवं 12वीं मुख्य परीक्षा में 98.34 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed