फिल्म निर्माण के अलावा फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन में भी है रोजगार की अपार संभावनाएं : लाभांश तिवारी

Exclusive Latest छत्तीसगढ़




• जो फिल्मे अपील करे उसे देखे तभी छत्तीसगढ़ी सिनेमा विकसित होगी : शांतनु पाटनवार

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 25 अप्रैल 2024: आंजनेय विश्वविद्यालय में फिल्म क्लब का उद्घाटन किया गया1 इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लाभांश तिवारी फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर एवं श्याम सिनेमा रायपुर के संचालक और श्री शांतनु पाटनवार फिल्म निर्देशक मौजूद रहे1 विश्वविद्यालय द्वारा फिल्म निर्माण और डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाओं को देखते हुए क्लब के अंतर्गत विभिन्न आयोजन समय – समय पर करती रहेगी जिसका लाभ क्लब से जुड़ने वाले विद्यार्थियों को होगा 1 मुख्य अतिथि लाभांश तिवारी ने कहा कि सिनेमा में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं साथ ही जब कोई सिनेमा कमाई करती है तो उसका फायदा सिनेमा घर, कैंटीन के साथ फिल्म के छुटते ही बाहर खड़े आटो वालों को भी मिलता है1उन्होंने बताया की किसी फिल्म के निर्माण से लेकर उसके प्रदर्शन के बीच एक लंबी श्रृंखला होती है जहां सैकड़ों में लोग काम करते हैं1 हिंदी फिल्मों के साथ – साथ अब छत्तीसगढ़ी सिनेमा में भी बड़े बजट की फिल्मों का निर्माण हो रहा है1 फिल्म निर्देशक शांतनु पाटनवार (आगामी फिल्म दंतेला) ने इस अवसर पर कहा कि फिल्में समाज का आईना हैं1 अब छत्तीसगढ़ी सिनेमा भी विषयों पर केन्द्रित होने लगी हैं1 आज भी एक बड़ा दर्शक वर्ग छत्तीसगढ़ी फिल्मों का इंतज़ार यू yutube पर करता है जबकि जो फिल्में आपको अपील करती हैं उन्हें दर्शकों को सिनेमाघरों में देखना चाहिए1 तभी हमारा सिनेमा समृद्ध हो पायेगा1उन्होंने आगे कहा कि आंजनेय विश्वविद्यालय में फिल्म क्लब का निर्माण यहां के विद्यार्थियों के सपनों को पंख देगा1

पढ़ें   अच्छी पहल : छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ की नेक पहल, BEO कार्यालय कसडोल में उपलब्ध कराई वाटर कूलर, अब मिलेगा ठंडा जल


इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. टी रामाराव ने कहा कि विश्वविद्यालय न्यूनतम फीस में फिल्म अध्ययन की शिक्षा प्रदान कर रहा है1 इसी क्रम में यह क्लब अन्य विषयों से जुड़े विद्यार्थियों को भी इसका लाभ मिलेगा1 महानिदेशक डॉ. बीसी जैन ने कहा कि हर विद्यार्थी को अपने अन्दर छुपे कलाकार को पहचान कर इस क्लब के माध्यम से अपने सपनों को पूरा करना करना चाहिए1 उन्होंने आशा व्यक्त की कि क्लब विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करेगा जो विद्यार्थियों का सर्वांगीर्ण विकास करेगा1 फिल्म क्लब के संयोजक अंकित शुक्ला ने कहा कि यह क्षेत्र पहले संकुचित था जिसमे लोग जाने से बचते थे, लेकिन अब हर व्यक्ति इस विधा से जुड़ना चाहता है1

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *