11 Apr 2025, Fri 11:10:15 AM
Breaking

देशभर के सभी ED दफ्तरों के बाहर तैनात होंगे CISF के जवान, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 29 अप्रैल 2024|

 

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों पर हमले की लगातार बढ़ती घटनाओं के बाद गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। अब कई शहरों में ईडी दफ्तरों के बाहर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों की तैनाती की जाएगी। गृह मंत्राल ने यह फैसला ईडी अधिकारियों को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया है।



सूत्रों का मुताबिक ईडी के कोलकाता, रांची, रायपुर, जयपुर, जालंधर, कोच्चि और मुंबई कार्यालयों के बाहर सीआईएसएफ की तैनाती जल्द हो सकती है। सीआईएसएफ ही एकमात्र ऐसा केंद्रीय अर्धसैनिक बल है जिसे आमतौर पर प्रतिष्ठानों के बाहर तैनात किया जाता है। इसके हवाले एयरपोर्ट, मेट्रो से लेकर कई बड़ी कंपनियों के ऑफिस हैं। इसके अलावा कई वीवीआईपी को भी सीआईएसएफ का कवर मिला हुआ है। इनमें मुकेश अंबानी समेत कई बड़े उद्योगपति मौजूद हैं।

Share
पढ़ें   आज की बड़ी खबरें : CM विष्णुदेव साय का रायपुर दक्षिण विधानसभा में मेगा रोड शो...इंडियन रोड कांग्रेस अधिवेशन का अंतिम दिन...छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा सौंपेगा ज्ञापन...पढ़ें आज की बड़ी खबरें

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed