टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान : ऋषभ पंत की वापसी;  हार्दिक पांड्या उपकप्तान, गिल और रिंकू सिंह रिजर्व प्लेयर

Exclusive Latest खेल

ब्यूरो रिपोर्ट

नई दिल्ली, 30 अप्रैल 2024: इंतजार खत्म हुआ। टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। उम्मीद के मुताबकि टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं, जबकि आईपीएल में फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक पंड्या उपकप्तान हैं। हालांकि, केएल राहुल टीम से बाहर हैं, जबकि ऋषभ पंत और संजू सैमसन के रूप में दो विकेटकीपर हैं। रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर यशस्वी जायसवाल होंगे, जबकि फिलहाल रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली तीसरे नंबर पर दिखाई देंगे। माना जा रहा था कि हार्दिक पंड्या को टीम में शामिल नहीं करना चाहिए, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। सिलेक्टर्स ने उनपर विश्वास जताया है।

 

 

 

दूसरी ओर, इस टीम में शुभमन गिल और केएल राहुल जैसे बड़े नाम शामिल नहीं हैं। टीम को देखा जाए तो संजू सैमसन, विराट कोहली दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जो रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के अलावा ओपनिंग कर सकते हैं। बता दें कि भारत अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 05 जून, 2024 को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ करेगा, इसके बाद 09 जून, 2024 को उसी स्थान पर पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबला होगा। इसके बाद भारत क्रमशः 12 और 15 जून को यूएसए और कनाडा से खेलेगा।

दूसरी ओर, इस टीम में शुभमन गिल और केएल राहुल जैसे बड़े नाम शामिल नहीं हैं। टीम को देखा जाए तो संजू सैमसन, विराट कोहली दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जो रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के अलावा ओपनिंग कर सकते हैं। बता दें कि भारत अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 05 जून, 2024 को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ करेगा, इसके बाद 09 जून, 2024 को उसी स्थान पर पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबला होगा। इसके बाद भारत क्रमशः 12 और 15 जून को यूएसए और कनाडा से खेलेगा।

Share
पढ़ें   रक्तदान : स्व पं.भागवत प्रसाद पांडेय जी की स्मृति मे आयोजित हुआ रक्त दान शिविर, 38 सेवाभावी दानदाताओं ने किया रक्तदान