अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस : महावीर मंदिर में हुआ श्रमिकों का सम्मान, पंडित अशोक तिवारी के साथ विहिप के जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने मंदिर को भव्यरूप देने वाले श्रमवीरों का किया सम्मान

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बलौदाबाजार

प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार, 02 मई 2024

जिला मुख्यालय के बजरंग चौक प. बंशराज तिवारी मुख्यमार्ग में स्थित प्रसिद्ध प्राचीन दक्षिण मुखी सिद्ध श्री संकटमोचन हनुमान जी महाराज विराजमान श्री महावीर देव मंदिर के सर्वराकार प. अशोक कुमार तिवारी एवं विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों ने अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर मंदिर में दिन रात काम कर अपने परिश्रम एवं कलाकारी से प्राचीन एवं जीर्ण शीर्ण हो चुके मंदिर के भवन को पुनः बिना पूजा पाठ रुके एवं बिना किसी बाधा के पूर्ण कर मंदिर को दिव्य भव्य एवं सुंदर स्वरुप देने पर सम्मानित किया गया ।

 

 

 

विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी मिकी ने सभी श्रमिक वर्ग को बधाई देते हुए कहा कि बिना श्रमिक के किसी भी तरह का निर्माण संभव नही है । देश की अर्थव्यवस्था को गति देने में मजदूरों का बहुत बड़ा स्थान है । आप भगवान विश्वकर्मा की संतान हैं और आपके अदम्य साहस बुद्धि कौशल और परिश्रम ने धरती, पाताल, आकाश तक अपने कार्य से अचंभित किया है । तिवारी में आगे कहा कि केवल पारिश्रमिक के लिए किए गए परिश्रम और आत्मसंतुष्टि के लिए किए गए परिश्रम में बहुत अंतर होता है । हम जब श्रद्धा एवं भाव से किसी कार्य को करते हैं तो वो अद्भुत और भव्य हो जाता है आज इस मंदिर को जो स्वरूप मिला है इसमें आप सभी की श्रद्धा भक्ति लगन और हनुमान जी के आशीर्वाद का ही परिणाम है । ये दिव्य और भव्य कार्य के लिए हम सब भगवान की इच्छा से ही एकत्रित हुए और सदैव के लिए एक दूसरे से जुड़ गए ।

पढ़ें   Video Breaking : आदिवासी समाज ने लिया शपथ...शपथ लेकर बोले-'राजनीतिक पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे, पार्टी का प्रचार भी नहीं करेंगे'

साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव में सभी को मतदान करने एवं अपने निकट के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया और कहा की जिस तरह आप अपने हाथों से ऊँची एवं सुंदर ईमारत बना रहे हैं उसी तरह राष्ट्र निर्माण एवं धर्म की रक्षा के लिए मतदान अवश्य करें ।

 

श्रमिक दिवस पर मंदिर परिसर में उपस्थित भवन ठेकेदार बेदराम घृतलहरे,बिजली ठेकेदार गोवर्धन पटेल, पीओपी वर्क राजेश वर्मा, पेंटर शेषनाथ, गुंबद निर्माण मिस्त्री हीरा पटेल, नल मिस्त्री नितेश वर्मा,मार्बल पत्थर ग्रेनाइट वर्क साहेब सिंह,वेल्डिंग वर्क वीरेंद्र शर्मा, रामायण वैष्णव, सोमनाथ साहू, ईश्वरी साहू, श्रुति वाल पेपर वर्मा जी, चित्रकारी गणेश ध्रुव, गर्भगृह एवं मुख्यद्वार महामाया ट्रेडर्स एवं सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रमिक माताओं बहनों एवं बंधुओं सहयोगियों का सम्मान श्रीफल, रामनामी वस्त्र, हनुमान चालीसा भेंट कर तिलक लगाकर किया गया । इस विशेष अवसर पर विहिप जिला मंत्री राजेश केशरवानी,कोषाध्यक्ष शिवप्रकाश तिवारी, समरसता प्रमुख विनय गुप्ता,साप्ताहिक मिलन प्रमुख राजेश साहू, सहसमरस्ता अमित केशरवानी उपस्थित रहे ।

Share