10 Apr 2025, Thu 9:58:09 AM
Breaking

अरुण सिंह सिसोदिया ने दीपक बैज को पत्र लिख किया सुशील आनंद शुक्ला को हटाने की मांग

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 2 मई 2024| कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा मामले में पूर्व महामंत्री अरुण सिंह सिसोदिया ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज क़ो पत्र लिखकर सुशील आनंद शुक्ला को हटाने की माँग की है। अरुण सिंह सिसोदिया ने पत्र में लिखा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस वैचारिक व राष्ट्रवाद व स्वतंत्रता संग्राम से निकली हुई 138 वर्ष पुराणी पार्टी है जिसका समाज में प्रत्येक वर्ग को सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक स्वास्थ व सामाजिक बराबरी एवम समरसता प्रदान करने का आज़ादी उपरान्त चरण बद्ध तरीके से प्रयास किया व भारत का सशक्त, समृद्ध व विश्व एक शक्ति साली राष्ट्र के रूप में स्थापित किया परन्तु जहा पर राहुल गाँधी सभी के न्याय की लड़ाई लड़ रहे है |

 

आधी आबादी आधा हक व जिसकी जितनी आबादी उतना अधिकार प्रतिनिधि एवम व महिला सम्मान महिलाओ की न्याय के गारंटी के लिए कमरकस संघर्ष कर रहे है किन्तु उनके विचारो व योजनाओ पर प्रदेश के नेतृत्व की छाया में सगठन व पार्टी की नीतियों पर कुताराघात व नुकसान पंहुचा रहे है।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ में खनन क्षेत्र में बड़ा धमाका: रिकॉर्ड 11,581 करोड़ का राजस्व, पहली बार लिथियम ब्लॉक की नीलामी, बैलाडीला में नए लौह अयस्क ब्लॉकों की ई-नीलामी जारी

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed