25 Apr 2025, Fri 11:24:26 PM
Breaking

हैदराबाद में निर्माणाधीन इमारत गिरने से जांजगीर-चांपा के 3 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जताया दुःख

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 8 मई 2024।

हैदराबाद के बाचूपल्ली इलाके में निर्माणाधीन इमारत गिरने से जांजगीर-चांपा के 3 लोगों सहित ओडिशा के 7 लोगों के निधन पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरी संवेदना व्यक्त की है.

 

मुख्यमंत्री साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा है कि हैदराबाद के बाचूपल्ली इलाके में भारी बारिश के चलते निर्माणाधीन इमारत के गिरने से जांजगीर-चांपा जिले के 3 लोगों सहित ओडिशा के 7 मजदूरों के निधन की दुःखद खबर प्राप्त हुई. ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति और उनके परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.

गौरतलब है कि मंगलवार की रात हैदराबाद के बाचूपल्ली इलाके में भारी बारिश के चलते निर्माणाधीन इमारत के गिर जाने से जांजगीर-चांपा जिले के नवापारा के रहने वाले श्रमिक राम यादव, उसकी पत्नी गीताबाई और उसके 4 साल के बच्चे की मौत हो गई. इसके अलावा ओडिशा के भी 4 मजदूरों की मौत की भी खबर मिली है.

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ में निवेश को बढ़ावा: CM विष्णु देव साय का बड़ा ऐलान, नई औद्योगिक नीति से 1.23 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले, युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर, एआई, आईटी, फार्मा और रोबोटिक्स उद्योगों को मिलेगा विशेष प्रोत्साहन!

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed