13 Apr 2025, Sun 12:30:30 PM
Breaking

CG माशिमं द्वारा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी : 10वीं में सिमरन और 12वीं में महक ने किया टॉप,  देखे मेरिट सूची

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 9 मई 2024|

हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2024 में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण, बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12*

 



*हायर सेकण्डरी परीक्षा वर्ष 2024 में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण, बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91*

*10वीं के टॉप 10 में 59 छात्रों ने बनाया अपना स्थान, जशपुर के सिमरन सब्बा ने प्राप्त किया प्रथम स्थान*


*12वीं की टॉप 10 सूची में 20 विद्यार्थी शामिल, सरायपाली के महक अग्रवाल प्रथम स्थान पर*

Share
पढ़ें   अम्बेडकर अस्पताल में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की संयुक्त मॉक ड्रिल: आग लगने जैसी आपात स्थिति में राहत और बचाव कार्य का अभ्यास, घायलों को स्ट्रेचर पर लिटाकर दिया प्राथमिक उपचार, अस्पताल के तीसरे माले पर बुझाई प्रतीकात्मक आग

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed