चोरी व लूट के 08 मामलों आईजीपी अमरेश मिश्रा व एसएसपी संतोष सिंह ने किया खुलासा : 03 अंतर्राज्यीय शातिर  सहित कुल 09 गिरफ्तार, हीरे के आभूषण सहित लगभग 60 लाख रूपये का मशरूका बरामद

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 13 मई 2024|

रविवार की शाम पुलिस कंट्रोल रूम में आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी संतोष सिंह ने शहर में हुई 7 चोरियों का खुलासा करते हुए बताया कि राजेंद्र नगर इलाके के ला विस्टा कालोनी निवासी मनीष धुप्पड़ के घर हुई चोरी में उसके ही घर में काम करने वाले माली चेतन लाल साहू निकला जिसने कर्जा पटाने के लिए यह रास्ता अपनाया। पुलिस ने चेतन को गिरफ्तार कर लिया है। आईजी और एसएसपी ने आज इसके अलावा एक लूट और 6 चोरियों का भी खुलासा किया है। इन मामलों पर आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 40 हजार के नगद इनाम की घोषणा की है।

 

 

 


पुलिस ने बताया कि मनीष के घर से पांच लाख का कीमती 24 तोला सोना के साथ 2.26 लाख रूपए चुराए थे। इस पैसे को उसने बैंक में जमा कर दिया था और सोने के जेवर घर के पास पड़ी रेत में छुपा दिया था। यह बताया गया है कि माली की पत्नी गर्भवती है। जब उसे पता चला कि पति ने मालिक के यहां चोरी की है, तो वह घर छोडकऱ चली गई। माली ने अपनी पत्नी से इस बारे में किसी को बताने से मना कर रखा था, लेकिन पत्नी नहीं मानी और चली गई। यहां बता दें कि मनीष धुप्पड़ का परिवार पिछले दिनों विदेश गया हुआ था। उस दौरान घर बंद था। यह वारदात 1 मई से 8 मई के बीच किसी दिन हुई। कल जब परिवार लौटा तब इसकी जानकारी हुई। रामकुंड निवासी सुनील धुप्पड़ ने कल रात रिपोर्ट दर्ज कराई। चोरों ने जेवर और नगदी रखी आलमारी को पूरी तरह तोडकर साफ किया। चेतन एक साल पहले ही मनीष के यहां काम पर लगा था। उसने चोरी के लिए योजना बनाई उसके मुताबिक रेकी भी करता था। पुलिस ने इसके पास से साढ़े 3 लाख रूपए जो बैंक में जमा थे को फ्रीज करा दिया है। चेतन के पास से दो बाईक भी जब्त की गई है। चेतन साहू मूलत: चिंगरौद महासमुंद का निवासी है। और रायपुर में फुंडहर इलाके में किराए से रहता है

Share
पढ़ें   NSUI का आदिपुरुष पर बवाल: कार्यकर्ताओं की सिनेमा हॉल मालिकों को खुली धमकी, पुलिस ने खदेड़ा; इस सीन पर विवाद