प्रमोद मिश्रा
कोरबा, 15 मई 2024
बालको से 1 करोड़ 80 का एल्युमिनियम लेकर फरार होने वाले आरोपित नासिर को बालको पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पकड़े गये वाहन चालक से 1 करोड़ 80 लाख की एल्युमिनियम शील पट्टी और 2 ट्रक जब्त किया गया है।
12 मई 2024 को दो ट्रक क्रमांक GJ12 BX 9094 एवं GJ 17 XX 0542 में बालको से एक करोड, अस्सी लाख रूपये की कीमती एल्युमिनियम शीलपट्टियों को सिलवासा गुजरात के लिए रवाना किया गया था जो वहां नहीं पहुंची उसे ले जाने वाले ट्रक चालको द्वारा अपराधिक विश्वासघात कर किसी अन्य जगह ले जाने की रिपोर्ट पर थाना बालको में 406 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर वैधानिक कार्यवाही करते माल मुलजिम का पता तलाश किया जाते रहा जो मुखबीर की सूचना पर कि माल को दिल्ली में खपाने हेतु ले जाया जा रहा कि उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा प्रतीभा मरकाम के मार्गदर्शन में थाना में बालको पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपीयों एवं मशरूका की पता तलाश एवं धर पकड हेतु सुचना तंत्र लगाकर दिल्ली रवाना हुई ।जहां उक्त ट्रकों के माल को दूसरे ट्रक RJ 52 GA 9662 एवं ट्रक क्र. HR 38 AC 8899 में पल्टी कर खपाने हेतु दिल्ली में ले जाने पर दिल्ली से मशरूका (एल्युमिनियम) किमती एक करोड अस्सी लाख रू. को दिल्ली में आरोपी नासीर पिता रफीक उम्र 23 वर्ष निवासी रानीका थाना व जिला नुहु हरियाणा के कब्जे से बरामद किया गया । बरामद समान एवं आरोपी को वापस कोरबा लाया गया जिसे न्यायिक अभिरक्षा हेतु भेजा गया मामले में संलिप्त अन्य आरोपीयों का पता तलाश जारी है।