‘नारी शक्ति से जल शक्ति, कैच द रैन’ : गिरते भू जल स्तर और वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर एवं ग्राउंड वाटर रिचार्ज के महत्त्व समझाने चलाया गया अभियान, ग्रामीणों को किया गया जागरूक

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

धमतरी 16मई 2024।

कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देशानुसार कुरूद विकासखण्ड के ग्राम नवागांव (थूहा) बीते दिन ’नारी शक्ति से जलशक्ति कैच द रैन’ थीम पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत जिले के विभिन्न पंचायतो में गिरते भू जल स्तर में सुधार एवं ऐसे पंचायत जिनमें पानी की समस्या अथवा हैंडपंप पूरी तरह से सूख चुका है उन गांवों को चिन्हांकित किया गया। साथ ही वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर एवं ग्राउंड वाटर रिचार्ज के लिए विभिन्न सरंचना बनाकर भू जल स्तर को बढ़ाने की समझाईश ग्रामीणों को दी गई।

 

 

इस दौरान वाटर हीरो जलप्रहरी नीरज वानखड़े सहित सहायक भूमी सरंक्षण अधिकारी राकेश जोशी, तहसीलदार कुरुद  दुर्गा साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद कुरुद, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कुरुद एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Share
पढ़ें   जांजगीर जहरीली गैस हादसे में मृतकों के परिजनों को विष्णु सरकार ने की 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा, सीएम साय ने कहा – हमारी सरकार हर संभव मदद के लिए तत्पर