7 Apr 2025, Mon 10:37:25 PM
Breaking

नक्सल प्रभावित माड़ क्षेत्र के ग्राम मोहन्दी में खोला गया नवीन कैम्प  : नवीन कैम्प स्थापित होने से मूलभूत सुविधाओं का होगा विस्तार,  नक्सल उन्मूलन अभियान में आएगी तेजी

प्रमोद मिश्रा

नारायणपुर, 16 मई 2024|

जिले के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के नेतृत्व में पुलिस एवं आईटीबीपी 53वीं वाहिनी के द्वारा नक्सल प्रभावित माड़ क्षेत्र के आज बुधवार को ग्राम मोहन्दी में नवीन कैम्प खोला गया है। ग्राम मोहन्दी ओरछा ब्लाक, कोहकामेटा तहसील व थाना कोहकामेटा क्षेत्र अंर्तगत स्थित है। मोहन्दी में नवीन कैम्प स्थापित होने से आस-पास के क्षेत्र में सड़क, पानी, पुल-पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, मोबाईल नेटवर्क कनेक्टिविटी एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का विस्तार एवं नक्सल उन्मूलन अभियान में तेजी आयेगी। सरकार की नियद नेल्ला नार योजना के अन्तर्गत केन्द्र एवं राज्य सरकार के सभी योजनाओं को प्राथमिकता में आस-पास के पांच गांव तक पहुंचाया जाएगा।

 

विदित हो कि मोहन्दी कैम्प खुलने के साथ ही इस समय माड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों की सघन नक्सल उन्मूलन अभियान जारी है। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार, अमित भाटी सेनानी 53वीं वाहिनी आईटीबीपी, रोबिनसन गुडिय़ा अति. पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, सुमित राव 2 आईसी 53वीं वाहिनी आईटीबीपी, आशीष दिनकर उप सेनानीे 53वीं वाहिनी आईटीबीपी, विनय कुमार उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी, लौकेश बंसल अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नारायणपुर द्वारा स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर कैम्प खोला गया है। नवीन कैम्प स्थापना में नारायणपुर डीआरजी, बस्तर फॉईटर एवं आईटीबीपी 53वीं वाहिनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Share
पढ़ें   अखंड ब्राह्मण समाज की स्थापना दिवस के तैयारीयों की बैठक संपन्न

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed