CG : नक्सल ऑपरेशन को लेकर अमित शाह ने थपथपाई साय सरकार की पीठ, बोले- अगले 2-3 सालों में देश नक्सल मुक्त होगा

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 16 मई 2024|

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में हुए नक्सल ऑपरेशन को लेकर साय सरकार की तारीफ की है। नक्सल ऑपरेशन को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने की राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि, 5 महीने में BJP सरकार के आने के बाद 112 नक्सली मारे गए हैं। पौने चार सौ नक्सलियों ने सरेंडर किया और 153 नक्सली अरेस्ट किए गए हैं।

 

 



वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने एनकाउंटर को फेक बताने वाली कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस इस एनकाउंटर को फेक बताती है। जिसका बुरा समय आता है, भगवान सबसे पहले उसकी बुद्धि भ्रष्ट करता है। कांग्रेस पार्टी के साथ शायद यही हुआ है। इसके साथ ही शाह ने कहा कि अगले दो-तीन सालों में देश नक्सलवाद से मुक्त होगा। ये छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा अभियान है।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ में पर्यटन स्थल : CM भूपेश बघेल ने इको लर्निंग सेंटर दुधावा और इको पर्यटन स्थल कोडार का किया लोकार्पण, सैलानियों को आकर्षित करेगा कुदरत का नजारा