24 Apr 2025, Thu
Breaking

CG में राइस मिलर्स घोटाला : राइस मिलर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष को ED की टीम ने किया गिरफ्तार, कांग्रेस शासन काल में बड़े घोटाले में हाथ का आरोप

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 16 मई 2024

 

 

ED ने छत्तीसगढ़ में राइस मिलर्स घोटाले में एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर को गिरफ्तार किया है। इससे पहले इनकम टैक्स विभाग ने कार्यवाही की थी, अब ED की एंट्री से कई लोगों की मुसीबत और बढ़ेगी । आरोप है कि एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर ने एमडी मनोज सोनी के साथ मिलकर प्रति क्विंटल 20 रुपये रिश्वत वसूली है। रकम मार के जिला अधिकारी को दी गई है। उनके माध्यम से उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया गया। इस दौरान 140 करोड़ रुपए से ज्यादा वसूल किया गया है।

इस दौरान जिन्होंने रिश्वत दी एमडी ने उनके ही बिल का भुगतान किया। रिश्वत के तौर पर पैसे न देने वालों का भुगतान रोक दिया गया है। कई लोगों के बिल का भुगतान आज तक नहीं किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार एमडी को गिरफ्तार करने के रिमांड में लिया गया। अभी मनोज सोनी 28 मई तक जेल में हैं। मनोज से पूछताछ के बाद ईडी ने राइस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारी रोशन चंद्राकर को गिरफ्तार किया गया है। ईडी को एमडी मनोज सोनी और रौशन के मोबाइल में मिले चैट, ट्रांजेक्शन के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Share
पढ़ें   आदिवासियों की सुरक्षा है प्राथमिकता - विष्णु देव साय

 

 

 

 

 

You Missed