30 May 2025, Fri
Breaking

CG ब्रेकिंग : मनेंद्रगढ़ में खून से लथपथ मिला पत्रकार का शव

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 16 मई 2024

मनेंद्रगढ़ जिले में सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। चंवरांदी स्थित फॉरेस्ट डिपो के पास एक पत्रकार रईस अहमद उम्र करीब 35 वर्ष का खून से लथपथ शव मिला है। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच के लिए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को मौके पर भेजा गया है। यह मामला मनेंद्रगढ़ थाने के अंतर्गत आता है। सूत्रों के अनुसार चंवरांदी फॉरेस्ट डिपो के पास के लोगों ने सुबह-सुबह एक युवक का शव देखा। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सूचना पर कार्रवाई करते हुए मनेंद्रगढ़ टीआई अमित कृष्ण कश्यप अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे

Share
पढ़ें   आज की बड़ी खबरें : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रहेंगे छत्तीसगढ़ प्रवास पर...लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग का रायपुर में होगा आगाज...पंचायत चुनाव के लिए नाम वापसी का अंतिम दिन...पढ़ें आज की सभी बड़ी खबरें

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed