सुकमा : टेटराई तोलनाई जंगल में डीआरजी जवानों और नक्‍सलियों की मुठभेड़, एक माओवादी ढेर

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

सुकमा, 18 मई 2024

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में शनिवार को डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की सूचना है। मुठभेड़ टेटराई तोलनाई के जंगल में हुई है। एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

 

 

 



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में डीआरजी जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है। जवानों का सर्चिंग ऑपरेशन अब भी इलाक़े में जारी है। जवानों के सर्चिंग ऑपरेशन से लौटने के बाद ही पूरी जानकारी सामने आ पाएगी।



बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार जवानों का आपरेशन जारी है। सुकमा जिले के दुलेड़, बोट्टेतोंग, साकलेर इलाके में लगातार सर्चिंग जारी है। हाल ही में वहां नक्सलियों के बड़े लीडर होने की सूचना पर निकले सुरक्षाबल जब मौके पर पहुंचे तो नक्सली वहां से भाग निकले थे। सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सलियों के कैंप भारी मात्रा नक्सली सामग्री को बरामद किया था।

Share
पढ़ें   "छत्तीसगढ़ के 78 स्कूलों को पीएमश्री योजना में शामिल करने की स्वीकृति : कुल 341 शालाएं हुईं मॉडल स्कूल के रूप में विकसित; मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया"