कवर्धा सड़क हादसा : उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा सड़क दुर्घटना में मृतकों के अंतिम संस्कार में हुए शामिल, घायलों के बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों और अधिकारियों को दिए निर्देश

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर/ कवर्धा/21, मई, 2024/

कवर्धा के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास भीषण सड़क दुर्घटना में हुए सेमहरा गांव के 19 मृतकों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा। ग़ौरतलब है कि अनियंत्रित होकर गड्डे में पलटे पिकअप वाहन में सवार सभी लोग सेमहारा गांव के रहने वाले थे, जो जंगल से तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। इस दुर्घटना में 19 लोगों की मृत्यु हुई थी। घायलों के बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों और अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।

 

 

 

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मोबाइल पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को मृतकों के परिजनों से बातचीत करवाई। मुख्यमंत्री साय ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5 लाख देने की घोषणा की व घायलों को 50 हजार रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की।

Share
पढ़ें   उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी धर्मपत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ का रायपुर में आत्मीय स्वागत, राज्य अलंकरण समारोह में उपराष्ट्रपति के हाथों विभूतियों को मिलेगा छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण