14 Apr 2025, Mon 7:46:47 AM
Breaking

CG में प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ किया प्रेमिका से दुष्कर्म : पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, तीन नाबालिग भी बाल सुधार गृह भेजे गए

• युवती ने अपने प्रेमी के साथ उसके दोस्तों पर लगाया है दुष्कर्म का आरोप

 

प्रमोद मिश्रा

 

जशपुर, 29 मई 2024

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में 20 वर्षीय युवती से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने पीड़िता के प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है तथा तीन नाबालिग लड़कों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र में एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने युवती के कथित प्रेमी रसल कुजूर (24), निशुल टिर्की (18) और रितेश कुजूर (20) को गिरफ्तार कर लिया है तथा तीन नाबालिग लड़कों को पकड़ा है।

उन्होंने बताया कि युवती की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

शिकायत में युवती ने बताया कि वह मार्च 2022 में काम करने केरल गई थी जिसके बाद वहां से वह इस माह 25 मई को वापस अपने बड़ी मम्मी के गांव पहुंची और इसके दूसरे दिन अपने प्रेमी से मिलने अन्य गांव पहुंच गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 26 मई की रात में रसल कुजूर ने युवती से कथित तौर पर दुष्कर्म किया और दूसरे दिन 27 मई की सुबह वहां से चला गया।
Share

 

 

 

 

 

You Missed