10 May 2025, Sat 6:48:39 AM
Breaking

लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम :  राजधानी रायपुर में 17 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन से मतगणना के पल-पल की मिलेगी जानकारी

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 4 जून 2024।

लोकसभा चुनाव 2024 के मतगणना के पल-पल की जानकारी के लिए शहर में अलग-अलग 17 स्थानों में एलईडी स्क्रीन से जानकारी मिलेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर मतगणना की जानकारी त्वरित मिलेगी।

 

रायपुर में शारदा चौक, आरडीए भवन में, एमजी रोड में मंजू-ममता होटल के पास, शंकर नगर टर्निंग पाइंट के पास, राजाराम कृपा जलपान गृह की प्रथम तल की दुकान, स्टेशन रोड, मालवीय रोड स्थित सुमीत ज्वेलर्स के शॉप, फूल चौक, श्री शिवम पंडरी मेन रोड, फाफाडीह रोड, आनंद नगर, केनाल रोड, पंडरी बस स्टैंड, शारदा चौक गुरूनानक ट्रेडर्स के पास, बेबीलॉन टॉवर के परिसर में, शहीद भगत सिंह चौक, सिल्वर स्क्वॉयर टैगोर नगर, जयस्तंभ चौक किरण होटल, पंडरी मेन रोड एलईडी से जानकारी मिलेगी ।

Share
पढ़ें   राज्यपाल ने केंद्रीय गृहमंत्री से फोन कर छत्तीसगढ़ सहित भारत के अन्य राज्यों में फंसे हुये प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्रियों और विद्यार्थियों को अपने-अपने राज्य भेजने का किया आग्रह

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed