एअर इंडिया ने दो मेट्रो स्टेशन पर अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों के लिए ‘चेक-इन’ की सुविधा के लिये किया समझौता

Exclusive Latest National

प्रमोद मिश्रा

नई दिल्ली, 4 जून 2024

एअर इंडिया ने दिल्ली मेट्रो और दिल्ली हवाई अड्डे के साथ साझेदारी का मंगलवार को एलान करते हुए दिल्ली के दो मेट्रो स्टेशन पर अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों के लिए ‘चेक-इन’ की सुविधा प्रदान की।

इससे यात्रियों को मेट्रो स्टेशन पर अपना सामान ‘चेक-इन’ करने की सुविधा मिलेगी और बाहर से आए यात्री बिना सामान के शहर घूम सकते हैं। इसमें यात्रियों का सामान दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) और दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) द्वारा निर्मित उन्नत स्वचालित तंत्र के जरिए सुरक्षित रूप से विमान में चढ़ा दिया जाता है।

एअर इंडिया ने एक बयान में कहा कि वर्तमान में घरेलू हवाई यात्रा के लिए उपलब्ध यह सेवा अब अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को भी दी जाएगी। यह सेवा दिल्ली के दो मेट्रो स्टेशन नयी दिल्ली और शिवाजी स्टेडियम पर सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक उपलब्ध होगी।

एअर इंडिया के मुख्य ग्राहक अनुभव अधिकारी राजेश डोगरा ने कहा, ‘‘ यह पहल न केवल दूरदराज स्थानों से आने वाले यात्रियों को एक किफायती विकल्प प्रदान करती है, बल्कि हवाई अड्डे पर भीड़ को नियंत्रित करने में भी मदद करती है, जिससे हमारे सभी ग्राहकों को बेहतर अनुभव होता है। यह पहल हमारे ग्राहकों की सहूलियत में काफी हद तक इजाफा करेगी।

 

 

 

Share
पढ़ें   बैंक ने किसानों से की ठगी : नेशनल हाईवे निर्माण के दौरान मिला था किसानों को मुआवजे का चेक, खाता खुलवाया, फिर बैंक ने बिना बताए FD और इंश्योरेंस करा दिया, अब किसान हो रहे परेशान