4 Apr 2025, Fri 11:24:30 PM
Breaking

Breaking News: महाराष्ट्र के नासिक में बड़ा हादसा, भारतीय वायुसेना का सुखोई लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

प्रमोद मिश्रा

नई दिल्ली, 4 जून 2024

मंगलवार को महाराष्ट्र के नासिक जिले में भारतीय वायुसेना का सुखोई लड़ाकू दुर्घटनाग्रस्त हो गया,पायलट और सह-पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए। नासिक रेंज के विशेष महानिरीक्षक डीआर कराले ने यह जानकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई को दी।

 


अधिकारी ने बताया कि विमान शिरसगांव गांव के पास एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। बताया गया है कि आपातकालीन सेवाएं और चिकित्सा दल दोनों पायलटों के इलाज के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। लड़ाकू विमान को विंग कमांडर बोकिल और उनके दूसरे कमांडर बिस्वास उड़ा रहे थे। यह घटना दोपहर 1.20 बजे निफाद तहसील में हुई। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए और उन्हें मामूली चोटें आई हैं। उन्हें एचएएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share
पढ़ें   CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में होगा गोबर से बिजली का उत्पादन...व्यापार उत्सव में CM ने कहा : 'व्यापार में मांग और पूर्ति का रहता है बड़ा योगदान'

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed