प्रमोद मिश्रा
नई दिल्ली, 06 जून 2024
देश में NDA ने बहुमत प्राप्त करने के बाद नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुन लिया है । ऐसे में प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ 9 जून को लेने वाले हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 6 बजे गोधूलि बेला में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे ।
क्या होता है गोधूलि बेला?
सूर्यास्त या दिन अस्त के जो बीच का समय होता है, उसे गोधूलि बेला या गोधूलि काल कहा जाता है । यह शाम 05 से 07 बजे के बीच का समय होता है । इस बेला या काल को हिंदू धर्म में बहुत ही शुभ माना गया है, क्योंकि इसी समय गायें अपने घर वापसी करती हैं और यह मां लक्ष्मी के आगमन का समय माना जाता है ।