बलौदाबाजार : स्पंज आयरन प्लांट के विरोध में ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार, 11 जून 2024

जिला मुख्यालय से महज 8कि. मी. दूर बलौदाबाजार बिलासपुर मुख्यमार्ग पर ग्राम खजुरी में अनिमेष पॉवर प्लांट द्वारा लगाए जा रहे स्पंज आयरन प्लांट लगाए जाने के विरोध में सोमवार 10जून प्रातः 9बजे से संध्या 6बजे तक चक्काजाम कर धरना प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल किया ग्रामीणों का आरोप है की स्पंज आयरन प्लांट से खजुरी समेत आस पास के 10से 12 गांव सीधी तौर पर प्रभावित होंगे जहां वायु प्रदूषण जल प्रदूषण समेत विभिन्न प्रकार की बिमारियों से ग्रामीणों का जीना दूभर हो जाएगा जहां प्लांट लगाया जा रहा है उससे 2कि. मी. की दूरी पर ही सोनबरसा जंगल है जिसके वन्य प्राणियों पर अस्तित्व का संकट आ जाएगा स्पंज आयरन की धूल एवं धुएं से पूरा वातावरण बर्बाद हो जाएगा हमारे खेत खलिहान बंजर हो जायेंगे शिवनाथ नदी से आ रहा पानी जो की प्लांट के बाजू में ही है प्रदूषित होकर नष्ट हो जाएगा आपको बता दें की ग्रामीणों एवं संयंत्र प्रबंधन के बीच प्लांट ना लगाने को लेकर कागजी कार्यवाही एवं कलेक्ट्रेट में यह लड़ाई पिछले 6-7 सालों से चल रही है ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर स्पंज आयरन प्लांट लगाने वालों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा की बिना जनसुनवाई बिना ग्रामीणों की सहमति एवं बिना किसी भी शासकीय अनुमति के अवैध तरिके से संयंत्र में निर्माण कार्य जोर शोर से चल रहा है संयंत्र वालों की मनमानी एवं प्रशासनिक अधिकारियों की निष्क्रियता के चलते ग्रामीणों ने लोकसभा 2024 चुनाव बहिष्कार भी किया था फिर बलौदाबाजार दंडाधिकारी राजस्व की अगुवाई में पर्यावरण एवं खनिज विभाग की टीम ने जाँच का भरोसा देकर एवं संयंत्र में चल रहे अवैध निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाकर मानमनुव्ल कर ग्रामीणों को मतदान करने के लिए राजी कर लिया था लेकिन छत्तीसगढ़ में 7 मई को चुनाव संपन्न होते ही संयंत्र प्रबंधन द्वारा पुनः निर्माण प्रारम्भ करा दिया गया एवं प्रशासन ने अभी तक किसी भी तरह की जाँच कर रिपोर्ट प्रस्तुत नही किया जिससे प्रशासनिक अमले की मिलीभगत की आशंका गहरी हो जाती है प्रशासनिक रवैये से त्रस्त ग्रामीणों ने 5जून को जिलाधीश को आवेदन देकर स्पंज आयरन प्लांट  लगाने के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्यवाही ना होने पर 10जून सोमवार से चक्काजाम, धरना प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल करने की बात कही थी आज खजुरी समेत ढाबाडीह बोईरडीह केसला रामदैया लच्छनपुर देवरी पारागांव  मोहतरा के ग्रामीणों में प्रातः 9बजे से संध्या 6 बजे तक मुख्यमार्ग अवरुद्ध कर अपना विरोध दर्ज किया जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाओं बच्चों समेत बड़ी संख्या में किसान भूखे प्यासे तपती धूप में बैठे रहे प्रशासन ने शाम को बलौदाबाजार में बलवा हो जाने का हवाला देकर भोले भाले ग्रामीणों को धरना स्थल से बिना किसी आश्वासन के उठा दिया लेकिन ग्रामीणों ने कहा है की हमारा प्रदर्शन न्याय मिलने तक जारी रहेगा और अब सभी गांववालों की सहमति से बिना प्रशासन को सूचना दिए चक्काजाम किया जाएगा और ग्रामीण सड़कों पर बैठने को विवश हो जायेंगे हम किसी भी कीमत पर अपने जल जंगल जमीन जीवन के साथ खिलवाड़ नही होने देंगे ये स्पंज आयरन प्लांट यहां नही लगेगा |

 

 

Share
पढ़ें   अजय चंद्राकर के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर का पलटवार, धनंजय बोले : "भाजपा के नेता गुजरात मॉडल पर दो लाइन बोल नहीं पाते, जनता छत्तीसगढ़ मॉडल की तारीफ कर रही है"