30 May 2025, Fri 10:25:53 PM
Breaking

बिलासपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : दिनदहाड़े 15 लाख के जेवर की उठाईगिरी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, CCTV फुटेज से हुई आरोपियों की पहचान

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर, 20 जून 2024

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सराफा कारोबारी के दुकान के सामने से दिनदहाड़े उठाईगिरी करने वाले 4 आरोपियों को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज में कैद आरोपियों की पहचान हो गई थी। इस घटना को उड़ीसा के अंतर्राज्यीय गिरोह ने अंजाम दिया था।

बता दें, एसपी रजनेश सिंह, ASP उमेश कश्यप, साइबर सेल प्रभारी एएसपी अनुज कुमार ने इस वारदात का खुलासा किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने बरामद की उठाईगिरी में सोने चांदी समेत बाकी आभूषण बरामद किए हैं। वहीं दो हाईटेक मोटरसाइकिल जब्त की घई है। वारदात को सुलझाने में 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया है।



एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि, चारों आरोपी उड़िशा के गंजाम और जाजपुर जिले के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम दीपक प्रधान, अर्जुन प्रधान, आर्यन उर्फ महेश प्रधान समेत भोला प्रधान बताया गया है। इस घटना के अलावा यह गिरोह कोरबा, जांजगीर, रायगढ़, मुंगली में वारदात को अंजाम दे चुके हैं।

Share
पढ़ें   पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने किया महादेवघाट तीर्थ स्थल का दौरा : श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आवश्यक सुविधाओं का लिया जायजा, विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए स्वीकृत किए 15 लाख रुपए

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed