10 May 2025, Sat
Breaking

Bihar Reservation : नीतीश सरकार को हाई कोर्ट ने दिया बड़ा झटका,  बिहार में 65% नहीं, 50% ही रहेगा आरक्षण

प्रमोद मिश्रा

पटना, 20 जून 2024|

बिहार में नीतीश कुमार सरकार को बड़ा झटका लगा है। गुरुवार को पटना हाई कोर्ट ने आरक्षण की सीमा 50 फीसदी से बढ़ाकर 65 फीसदी करने के बिहार सरकार के फैसले को रद्द कर दिया है।

क्या था नीतीश सरकार का फैसला
एससी, एसटी, ईबीसी और अन्य पिछड़े वर्गों को सरकारी नौकरियों में दिया जाने वाला आरक्षण 50 फीसदी से बढ़ाकर 65 फीसदी कर दिया गया था। इस तरह सामान्य श्रेणी के लिए 35 फीसदी हिस्सा बचा था, जिसमें ईडब्ल्यूएस के लिए 10 फीसदी आरक्षण भी शामिल है।

कब और कैसे लिया था फैसला
बिहार विधानसभा में 21 नवंबर 2023 को यह कानून पारित हुआ था। प्रदेश सरकार ने इससे पहले जातीय जनगणना की। इसके आंकड़े आने के 50 दिन के अंदर यह कानून लागू कर दिया गया था।

आगे क्या होगा
बिहार सरकार के पास हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का विकल्प है। हालांकि, सरकार को संविधान संशोधन को अमली जामा पहनाने की कार्यवाही को रोकना होगा। जब तक सुप्रीम कोर्ट से कोई फैसला नहीं आ जाता, तब तक स्थिति यथावत बनी रहेगी।

 

Share
पढ़ें   भारत निर्वाचन आयोग का बड़ा कदम: राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों का सम्मेलन आयोजित, पारदर्शिता बढ़ाने और राजनीतिक दलों की नियमित बैठकों के दिए सख्त निर्देश

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed